23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आइटीबीपी का जवान शहीद, परिवार में मचा कोहराम

Arrah news स्थानीय थाना क्षेत्र के गोडिहां में आइटीबीपी के जवान की शव सिक्किम की राजधानी गंगटोक से आने के बाद परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

सहार.

स्थानीय थाना क्षेत्र के गोडिहां में आइटीबीपी के जवान की शव सिक्किम की राजधानी गंगटोक से आने के बाद परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं चारों तरफ मातम पसर गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान करवा सीन पंचायत के गोडिहा निवासी स्वर्गीय जगजीवन राम के 40 वर्षीय पुत्र आइटीबीपी जवान राजाराम राम की लगभग दो माह पहले सिक्किम की राजधानी गंगटोक के राजभवन में पोस्टिंग हुई थी. जहां गत गुरुवार की मध्य रात्रि को राजभवन में डियूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गयी. शनिवार को आइटीबीपी के कमांडेंट सुरेश लाल और 11 जवान की शव लेकर गोडिहां पहुंच कर परिजनो को सौंप दिया. कमांडेट ने बताया कि राजभवन मे तैनात थे. गोली कैसे लगी कुछ कहा नहीं जा सकता है. घायल होने पर अन्य तैनात जवान ने जवान को अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं गांव में शव आने के बाद चारों तरफ मातम छा गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद अगिआंव विधायक शिवप्रसाद रंजन, पूर्व विधायक मनोज मंजिल, राजू यादव, अगिआंव बीडीओ मुकेश कुमार, अगिआंव सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पंचायत के मुखिया अंशु सिंह, सेवथा मुखिया गजेंद्र सिंह, माले के प्रखंड सचिव रघुवर पासवान, उपेंद्र भारती सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. मृतक जवान के पिता स्वर्गीय जगजीवन राम भी आइटीबीपी में कार्यरत थे जिनकी 23 फरवरी 2010 में तबियत खराब होने के कारण मौत हो गयी थी. मृतक जवान पिता की जगह पर 28 मई 2011 को आइटीबीपी में योगदान किया था. मृतक जवान दो भाईयों मे बडा था. छोटा भाई देवचरण राम घर पर रह कर खेती बाडी करते हैं. मृतक जवान की मां बुधा देवी, पत्नी राजमुनी देवी और दो पुत्र और एक पुत्री गांव में ही रहते थे. मृतक के पत्नी राजमुनी देवी, बडा पुत्र 18 वर्षीय राज कुमार, पुत्री रम्भा कुमारी और छोटा पुत्र रजनीश कुमार का रो – रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें