सेमरा एवं फुहां गांव के बीच बांध पर बाइक से टकराया सियार, दो दोस्तों की मौत
जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा एवं फुहां गांव के बीच बांध के समीप शनिवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गयी.
आरा.
जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा एवं फुहां गांव के बीच बांध के समीप शनिवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतकों में बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव वार्ड चार निवासी रामजी प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार एवं उसी गांव के वार्ड चार निवासी संजय पासवान का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार शामिल हैं. वह दोनों दोस्त थे एवं स्नातक के छात्र थे. इधर मृत छात्र ऋतिक कुमार के पिता रामजी प्रसाद ने बताया कि शनिवार की देर शाम वह अपने घर पर आया तब उसकी मां घर पर नहीं थी और वह खेत में छिटने के लिए खाद खरीदने गये थे. तभी उसने अपनी बहन से बोला कि मैं मखदुमपुर बाजार सब्जी खरीदने जा रहा हूं. इसके बाद वह अपने दोस्त आशीष कुमार के साथ बाइक से मखदुमपुर बाजार सब्जी खरीदने गया था. जब वह दोनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. उसी बीच सेमरा एवं फुहां गांव के बीच बांध के समीप अचानक उनके बाइक से सड़क पार के दौरान सियार टकरा गया. सियार के टकराने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे दोनों बांध के नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद वहां के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने देख दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शवो का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र ऋतिक कुमार अपने दो बहन व एक भाई में बड़ा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां सुनीता देवी व दो बहन रौशनी एवं रोमी है. जबकि दूसरा मृत छात्र आशीष कुमार भी अपने दो भाई व दो बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां सोनामती देवी व दो बहन खुशबू ,नैरा एवं एक भाई रुद्र कुमार है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। देखते ही देखते एक साथ दो मां की गोद उजड़ गयी. दोनों की मौत की खबर मिलते उनके घरों में रोन-धोने की आवाज गूंजने लगी. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है