शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर रखा जा रहा गिट्टी-बालू

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, हादसे का लग रहा डर

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:57 PM

आरा

. शहर की सबसे व्यस्त एवं मुख्य सड़क पर गिट्टी-बालू रखने से जाम की स्थिति बन रही है. लोग पूरे दिन परेशान होते रहे. इसके बाद भी जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस कारण लोग दिन भर परेशान रहे. सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी रही. सड़क की व्यस्तता की स्थिति को इस बात से समझा जा सकता है कि इस पर प्रति मिनट 100 से अधिक गाड़ियां गुजरती हैं. वहीं पैदल चलनेवालों की भी संख्या इसी तरह रहती है. शहर का सबसे प्रमुख बाजार यही है. यहां हर तरह की बड़ी-बड़ी दुकानें व मॉल आदि स्थापित है,जहां खरीदारों की लगातार भीड़ लगी रहती है. जेल रोड में पूरी सड़क पर गिट्टी व बालू रखा गया है. वह भी लगभग 100 मीटर की दूरी में. सड़क को जाम करके रखा गया है. किसी तरह धीरे-धीरे गाड़ियां निकल रही हैं. जबकि यह सड़क शहर की सबसे व्यस्त सड़क है. इस कारण काफी सकरा जगह लोगों के आने जीने के लिए छोड़ा गया है. ऐसे में जाम के कारण लोग काफी परेशान होते रहे. नहीं ली गयी है अनुमति : सड़क पर तथा उसके किनारे इस महत्वपूर्ण एवं सबसे व्यस्त सड़क पर गिट्टी व बालू रखने के लिए नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं ली गई है. इसके बावजूद ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. एक तरफ जिला प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में सो रहा है तो दूसरी तरफ नगर निगम भी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहा है. इससे लोगों की सुविधा के प्रति इन दोनों महत्वपूर्ण प्रशासनिक विभागों की मानसिकता को समझा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version