Loading election data...

नेपाल को हरा झारखंड की टीम बनी विजेता

नेपाल को हरा झारखंड की टीम बनी विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 10:34 PM

तरारी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहटा में नेपाल बनाम झारखंड के महिला खिलाड़ियों के बीच फाइनल फूटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन कर्णी सेना के पप्पू सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय उर्जा नवीन व नवीकरण मंत्री आरके सिंह , तरारी के पूर्व विधायक डाॅ नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय , जदयू जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कर्णी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू मुखीय, भाजपा नेता मिथलेश कुशवाहा,उदय प्रताप सिंह सहित कईयों ने भाग लिया. जनप्रतिनिधियों को खेल आयोजक मंडल द्वारा अंगवस्त्र व पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया. खेल प्रारंभ होने पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को परास्त करने के लिए अपना दमखम झोंक दिया, लेकिन मध्यांतर के पहले ही झारखंड की खिलाड़ी बेनु कुमारी ने नेपाल के विरुद्ध एक गोल दाग कर दबाव बना दिया. हालांकि मध्यांतर के बाद नेपाल टीम की खिलाड़ियों ने गोल वसूल करने को लेकर प्रयास किया. तभी झारखंड की बेनी ने नेपाल के खिलाफ दूसरा गोल मार कर विजेता शील्ड पर कब्जा जमा लिया. अंततः झारखंड ने जीरो दो गोल से नेपाल को परास्त कर दिया. खेल के दौरान रेफरी संतोष पांडेय रहे. खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए आरके सिंह ने कहा कि मोदी सरकार खिड़कियों और देश को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है. केंद्र सरकार द्वारा खेल खिलाड़ियों व देश की तरक्की के लिए पहले की सरकारों के अपेक्षा काफी अधिक कोष व सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. तरारी पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने कहा कि खेल जगत महिलाओं के भाग लेने से उनके हौसले बढ़े है.

Next Article

Exit mobile version