आरा.
बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कारनामेपुर थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को बाइक चोर गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में चोरी की चार बाइकें बरामद हुईं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को करनामेपुर थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी की गयीं चार बाइकें बरामद हुईं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कारनामेपुर थाना क्षेत्र के महुआर गांव निवासी स्व. तेजू यादव का पुत्र सरोज कुमार एवं भुअर यादव का पुत्र सूरज यादव है. जब्त चारों बाइकें अलग-अलग इलाके से चोरी की गयी हैं. चोरी की बाइकों का इस्तेमाल शराब की तस्करी में होता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महुआर निवासी सरोज कुमार का आपराधिक इतिहास है. उस पर बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 के तहत करनामेपुर थाने में पांच मामले दर्ज हैं. वहीं, शाहपुर थाना में शराब को लेकर एक मामला दर्ज है. चोरी की बाइक बरामदगी को लेकर कारनामेपुर थाने में गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध एक कांड दर्ज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

