21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान के अंग्रेजी शराब धंधेबाज को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

Arrah news राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिला अन्तर्गत धनाऊ थाना क्षेत्र के भूणिया निवासी आरोपी भागीरथ राम पिता घमण्डा राम को दस वर्ष का सश्रम कैद व तीन लाख रुपया अर्थदण्ड की सजा सुनायी.

आरा.

एक ट्रक से लगभग 2662 लीटर अंग्रेजी शराब ट्रक से बरामदगी एक मामले में द्वितीय उत्पाद अनन्य विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार शर्मा ने शनिवार को राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिला अन्तर्गत धनाऊ थाना क्षेत्र के भूणिया निवासी आरोपी भागीरथ राम पिता घमण्डा राम को दस वर्ष का सश्रम कैद व तीन लाख रुपया अर्थदण्ड की सजा सुनायी. अभियोजन की ओर से उत्पाद अनन्य विशेष लोक अभियोजक जुगेश्वर प्रसाद उर्फ हीरा ने बहस किया था. उत्पाद विभाग के एपीपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गीधा ओपी के तत्कालीन पुलिस सब इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार ने 20 सितम्बर 2023 को गीधा मेन रोड पर अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक एवं उसके चालक भागीरथ राम को गिरफ्तार किया था. ट्रक से कुल लगभग 2662 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था. उक्त अंग्रेजी शराब के बरामदगी को लेकर कोईलवर ( गीधा ओपी) थाना में कांड संख्या 568/23 प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उत्पाद अनन्य विशेष लोक अभियोजक श्री हीरा ने बताया कि अभियोजन की ओर से चार गवाहों की गवाही कोर्ट में हुई थी. सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद द्वितीय उत्पाद अनन्य विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार शर्मा ने मद्यनिषेध व उत्पाद एक्ट की धारा 30(ए) के तहत दोषी पाते हुए आरोपी गोरधन राम को दस वर्ष के सश्रम कैद व दो लाख रुपया अर्थदंड की सजा सुनायी.

विभिन्न मामलों में 25 गिरफ्तार : आरा.

भोजपुर पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार के निर्देश पर जिले भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार एनजीपीएस एक्ट में एक, दहेज हत्या में एक, खनन अधिनियम में एक, रंगदारी कांड में पांच, वारंट में छह शामिल है. जबकि शराब पीने में 9 तथा बेचने में एक को गिरफ्तार किया गया. वहीं 45 लीटर देशी तथा 180 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जबकि 860 लीटर महुआ पाश को नष्ट किया गया. 351 वाहनों की जांच की गयी, जिनसे जुर्माना के रूप में 123000 रुपये की वसूली की गयी. वही अन्य बरामदगी में 52.50 ग्राम हेरोइन, कार एक, ट्रैक्टर एक, मोबाइल छह, स्काॅर्पियो एक, नगद 1200 रुपये तथा 17 शराब भट्ठी ध्वस्त शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें