बिहिया.
उत्पाद विभाग व बिहिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 स्थित बिहिया नगर से ट्रक पर लदे कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने ट्रक के चालक व खलासी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत आरजीटी थाना अंतर्गत गुड़ा मलानी निवासी सुखराम के पुत्र हनुमान राम उर्फ जयराम एवं उसी गांव के रहनेवाले तुलसा राम के पुत्र रमेश कुमार का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि मोहनिया-आरा एनएच 30 होते हुए एक ट्रक पर शराब लेकर तस्कर नयका टोला जगदीशपुर से बिहिया की तरफ जा रहे हैं. पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए बिहिया नगर के डाकबंगला चौक के समीप घेराबंदी कर जगदीशपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी लिये जाने पर उसके कंटेनर से 475 पेटियों में भरे 10379 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार जब्त शराब में मैकडॉल के 750 एमएल के 1559 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल मात्रा वाले 960 बोतल, मैजिक मूमेंट के 750 एमएल वाले 60 बोतल, मैकडॉल के 375 एमएल वाले 3000 बोतल, इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल वाले 1200 बोतल, मैकडॉल के 180 एमएल मात्रा वाले 1200 बोतल एवं इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 180 एमएल मात्रा वाले 2400 बोतल बरामद हुआ है. कुल बरामद शराब 4157 लीटर है. पुलिस पकड़े गये ट्रक के चालक व खलासी से पूछताछ कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है