30 किलो गांजे के साथ कार सवार चार तस्कर किये गये गिरफ्तार

एनएच 922 पर गजराज गंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज के पास पकड़े गये तस्कर

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:03 PM

आरा

. गजराजगंज ओपी की पुलिस द्वारा एक कार से 30 किलो गांजा जब्त किया गया है. वहीं, कार सवार चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. उनमें गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मसाढ़ गांव निवासी राजू कुमार राय, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पठानपुर गांव निवासी धीरज कुमार सिंह, अभिमन्यु उर्फ कुनकुन सिंह और सारण के रसुलपुर थाना क्षेत्र के खजुआन गांव निवासी अंकित कुमार राज शामिल हैं. गांजे की खेप असम के दीमापुर से मसाढ़ लायी जा रही थी. एसपी राज की ओर से शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम सूचना मिली कि एनएच 922 के रास्ते कार से गांजे की खेप भोजपुर लायी जा रहा है. उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ओपी इंचार्ज हरि प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बीबीगंज के पास घेराबंदी कर संदेह के आधार पर कार पकड़ी गयी. तलाशी के दौरान कार से 30.500 किलो गांजा बरामद की गयी. उसके बाद कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से चार मोबाइल और 27 सौ रुपए भी बरामद किये गये हैं. पूछताछ में चारों ने गांजे की खेप दीमापुर से मसाढ़ लाये जाने की बात स्वीकार की. इस मामले में चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version