20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

303 लीटर शराब के साथ ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

ट्रैक्टर के डाला में तहखाना बनाकर ले जायी जा रही शराब बरामद

कोईलवर.थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ स्थित टाटा मोटर्स के समीप गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैक्टर के डाला में तहखाना बनाकर ले जायी जा रही शराब को कोईलवर थाना और उड़नदस्ता टीम द्वारा पकड़ा गया. ट्रैक्टर पर 303 लीटर शराब ले जायी जा रही थी. ट्रैक्टर के साथ उसका चालक भी पकड़ा गया है. पकड़े गये ट्रैक्टर चालक की पहचान पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र के बाटागंज रामजीचक चानपुर निवासी रवींद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कोईलवर के रास्ते यूपी से शराब की खेप पटना ले जायी जा रही है. सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने उड़नदस्ता टीम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद उड़नदस्ता टीम ने मनभावन होटल के आसपास वाहनों की जांच पड़ताल करने लगी. इसी क्रम में सुबह आठ बजे के करीब मनभावन मोड़ के समीप स्थित टाटा मोटर्स के पास एक ट्रैक्टर संदिग्ध अवस्था में दिखा. जांच के क्रम में ही ट्रैक्टर के डाला में बने एक तहखाना जैसा दिखा. जब डाले में बनी तहखाने के ऊपरी चादर को हटाया गया, तो सभी हतप्रभ रह गये. उसमें 8 पीएम ब्रांड की टेट्रा पैक शराब भरी हुई थी, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर समेत उसे थाने लाया गया. बरामद शराब 8 पीएम ब्रांड के 180 मिली के 1684 टेट्रा पैक में थी जो कि कुल 303.12 लीटर थी. छापेमारी दल में अंचलाधिकारी कोईलवर, अपर थानाध्यक्ष कोईलवर सुभाष मंडल, आशीष पाठक, संजीव कुमार समेत टीम के अन्य शामिल रहे. पुलिस और उड़नदस्ता टीम ने बताया कि उक्त शराब यूपी से ट्रैक्टर पर लादकर पटना ले जायी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें