गड़हनी.
प्रखंड के रामपुर गांव में शनिवार को अचानक खलिहान में आग लगने से करीब 15 बीघा का रखा धान का बोझ जल कर राख हो गया. आग शनिवार को दोपहर करीब एक बजे लगी थी. ग्रामिणो ने आग पर काबू पायी, नहीं तो बगल में रखे अन्य दर्जनों बीघा का रखा धान जल सकता था. ग्रामीणों के अनुसार अचानक खलिहान में आग की लपटें दिखीं, लपट देख कर किसान व ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते खलिहान में रखा कुल धान का बोझ व पुआल जलकर राख हो गया. धान रामपुर गांव के रामकुमार सिंह का पांच बीघा का, जीउत ठाकुर का दो बीघा, बिनोद सिंह का चार बीघा व विश्वनाथ शाह का चार बीघा के धान को बोझा खलिहान में रखा था. वही उमेंश शाह, सरजू शाह व विश्वनाथ शाह का रखा पूआल भी जल गया. मुखिया की सूचना पर 112 नंबर की गाड़ी पहुंची, लेकिन कुल धान जल चुका है. वहीं कर्मचारी अखिलेश कुमार भी घटना स्थल पर आकर जिन किसानों का धान जला है. सभी की रिपोर्ट बनाकर ले गए है. वहीं मुखिया मालती देवी ने सभी किसानों को जल्द से जल्द सीओ के द्वारा जले धान व पूआल का मुआवजा देने की मांग की है.आग लगने से 1800 बोझा धान जलकर राख : उदवंंतनगर.
थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार की रात को खलिहान में रखे धान की बोझा में आग लगने से हजारों की फसल जलकर राख हो गयी. पीड़ित किसानों के समक्ष भूखमरी की स्थिति आन पड़ी है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी स्व यमुना सिंह का पुत्र रंग बहादुर सिंह के खलिहान में रखा चार एकड़ खेत का धान का बोझा जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया. बीरमपुर गांव में किसान के खलिहान में रखा करीब 600 बोझा धान जलकर राख हो गया. वहीं कोहड़ा गांव में शनिवार को अहले सुबह मधुसूदन ओझा व राजेंद्र सिंह के खलिहान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दो सौ धान का बोझा तथा सात बीधा खेत का पुआल जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के प्रयास तथा दमकल की गाड़ी पहुंचने से आग पर काबू पाया जा सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है