चांदी बाजार में दुकान से 10 लाख रुपये के मोबाइल व 40 हजार नकद की चोरी, हंगामा
थाने की पुलिस ने जब नहीं उठाया फोन, तो पीड़ित दुकानदार ने एसपी को दी चोरी की सूचना
कोईलवर.
चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार स्थित पल्लवी फोनेक्स में चोरों ने शटर काटकर 10 लाख रुपये के मोबाइल फोन और अन्य चीजों के साथ-साथ गल्ले में रखे 40 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना सोमवार-मंगलवार रात की है. घटना की सूचना दुकानदार राजू गुप्ता को मंगलवार को सुबह हुई, जब बगल का एक चाय दुकानदार भोर में साढ़े चार बजे अपनी चाय दुकान खोलने आया. सूचना मिलते ही दुकानदार राजू भागे- भागे दुकान पर पहुंचे. जहां चोर शटर काटकर लाखों के सामान के साथ नकद पर हाथ फेर चुके थे. इधर घटना की सूचना दुकानदार द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. बाद में जब पीड़ित ने एसपी को फोन कर चोरी की सूचना दी, तो चांदी पुलिस दौड़ी भागी घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय चांदी बाजार के व्यवसायियों ने चांदी पुलिस पर इलाके में गश्त नहीं करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने पूर्व में भी घटित ऐसी घटनाओं के बाद चांदी पुलिस द्वारा गश्त नहीं करने का आरोप लगाया.चाय दुकानदार ने दी पीड़ित को सूचना :
पीड़ित दुकानदार राजू गुप्ता ने बताया कि सोमवार को रोज की तरह वे अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गये. मंगलवार की भोर साढ़े चार बजे के करीब अपनी चाय दुकान खोलने गये बगलगीर दुकानदार ने उन्हें सूचना दी कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही दौड़ा भागा जब दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि दुकान का शटर सामने से टूटा हुआ है और दुकान में रखे लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के नये मोबाइल समेत अन्य चीजें गायब हैं. साथ ही काउंटर के गल्ला में रखा 40 हजार रुपये भी गायब है. जिसके बाद घटना की सूचना चांदी पुलिस को देने के लिए चांदी थाना के सरकारी नंबर पर फोन किया गया. सरकारी नंबर पर फोन रिसीव नहीं होने पर घटना की सूचना एसपी को दी गयी. बाद में एसपी द्वारा चांदी पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की.स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
: इधर चांदी चौक जैसे अतिव्यस्ततम बाजार में आये दिन हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये लोग चांदी पुलिस पर इलाके में गश्त नहीं करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर आ गये. उनका कहना था कि आये दिन थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके पुलिस एक्टिव नहीं है. इलाके में नियमित गश्त नहीं करने के कारण ही चोरी और छिनतई की घटना तेजी से बढ़ी है. मोबाइल दुकान में चोरी भी इसी कारण हुई है. अभी हाल ही में चांदी चौक स्थित वसुधा केंद्र पर चोरी की नीयत से बदमाशों ने वहां लगे कैमरों को क्षति पहुंचाई थी. जबकि वहीं मुर्गा फॉर्म, श्रीराम ज्वेलर्स, बंटी सैलून और साधना मेडिकल में भी कई बार चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं. बाद में चोरों को अविलंब पकड़ने और अन्य मुद्दों और सहमति बनने के बाद स्थानीय व्यवसायी सड़क पर से हटे. इधर घटना के बाद पीड़ित दुकानदार राजू कुमार गुप्ता की ओर से चांदी थानाध्यक्ष को दुकान से लगभग 10 लाख रुपये के जेवर गहने और 40 हजार रुपये चोरी होने को लेकर एफआइआर दर्ज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है