17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडीमेड दुकान में लगी भीषण आग,लाखों की संपत्ति राख

चांदी चौक स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में हुई घटना

कोईलवर. चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गयी. घटना सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद की है. आग इतनी भयावह थी कि जबतक उसे बुझाया जाता, तबतक आग ने पूरी दुकान को जलाकर राख कर दिया. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर गयी है. दुकान सकड्डी पंचायत के नरही की पूर्व सरपंच रिंकी देवी के बेटे विक्रांत सिंह की द लग्जरी वर्ल्ड शोरूम थी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. जानकारी के अनुसार नरही निवासी विक्रांत सिंह की चांदी चौक पर कपड़े की दुकान द लग्जरी वर्ल्ड अवस्थित थी. दोपहर 12 बजे के आसपास जब वह दुकान में पूजा पाठ कर काउंटर पर बैठे थे, तभी अचानक धुआं दिखाई दिया. जबतक दुकान के कर्मी और मालिक कुछ समझ पाते आग ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया और विकराल रूप धारण कर लिया. आनन-फानन में इसकी सूचना चांदी थाने और अग्निशमन को दी गयी, जिसके बाद चांदी थाना और अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी. हालांकि जबतक आग पर काबू पाया जाता, तबतक आग ने दुकान की लगभग सारी संपत्ति को जलाकर राख कर दिया था. दुकान के मालिक विक्रांत सिंह ने बताया कि अगलगी में करीब 25 लाख रुपये के रेडीमेड कपड़े और अन्य वस्तुएं जलकर खाक हो गयी हैं. इधर चांदी थानाध्यक्ष ने बताया कि चांदी चौक स्थित रेडीमेड दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने का कयास लगाया जा रहा है. अगलगी में दुकान की लगभग संपत्ति जल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें