अगिआंव. नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में रविवार की रात आग लगने के कारण पांच बीघा की गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम में अचानक आग लगने से पोसवां पंचायत के अहिले गांव निवासी कमलेश सिंह का गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गये और आग बुझाने के प्रयास करने लगे, जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक गेहूं के टाल को अपने चपेट में ले चुका था. हालांकि अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं जो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है