19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक समय में एक साथ दो लाख से अधिक जीविका दीदियों ने मेहंदी प्रतियोगिता कर रचा इतिहास

जिले में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में किया काम

आरा

. जीविका भोजपुर के द्वारा बुधवार को 1500 से अधिक ग्राम संगठन में मतदाता जागरूकता को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो लाख से अधिक जीविका दीदियों ने एक समय एक साथ भाग लिया, जो अपने राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा. जिले के दो लाख घरों में एक साथ मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचने का कार्य जीविका के दीदियों के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम से भोजपुर जिले के लगभग सभी गांवों में जीविका दीदियों ने एक साथ यह संदेश पहुंचाने का कार्य किया है कि वोट हमारे लोकतंत्र के लिए कितना महत्वपूर्ण है और इस महत्वपूर्ण कार्य में प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित हो. बुधवार को इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त भोजपुर ने ज्ञान एवं उत्साह जीविका महिला ग्राम संगठन उदवंतनगर में इस मेंहदी प्रतियोगिता कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की और दीदियों का उत्साह वर्धन किया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि हमारे जिले का यह लक्ष्य था की कि हमारे यहां सातवें चरण में चुनाव होने होना है, जिसकी तिथि एक जून निर्धारित है. इस तिथि के अनुसार डीपीएम जीविका को ये लक्ष्य दिया गया था कि पूरे जिले में जीविका के ग्राम संगठनों के द्वारा एक लाख 62 हजार 24 दीदियों की सहभागिता सुनिश्चित करनी है, जो की एक ऐतिहासिक पहल होगा, लेकिन उन्होंने बताया कि मुझे जानकार यह खुशी हो रही है कि इस कार्यक्रम में लगभग दो लाख से अधिक जीविका की दीदियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. उप विकास आयुक्त भोजपुर ने दीदियों को उत्साहित करते हुए कहा कि हमारा जिला हर क्षेत्र में आगे है, तो मतदान में पीछे क्यों ? हमारे जिले की जीविका दीदियों अगर मन बना ले तो यह काम भी असंभव नहीं है. वरुण कुमार डीपीएम जीविका ने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा इतने बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम किया गया, यह हमारे और हमारे संगठन के सभी अधिकारी, कर्मी और जीविका दीदियों के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है. इस कार्यक्रम में वरुण कुमार डीपीएम जीविका, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, सामाजिक प्रबंधक प्रीति कुमारी ,संचार प्रबंधक सैफ राही उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें