13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में सघन जांच के बाद सुबह 9:30 बजे से मिलेगी इंट्री

परीक्षा को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिये कई निर्देश

आरा.

केंद्रीय चयन पर्षद, सिपाही भर्ती बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग सामान्य, सशस्त्र की परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सात, 11, 18, 21, 25 एवं 28 अगस्त को प्रतिदिन एकल पाली में आयोजित होनेवाली लिखित परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी. अभ्यर्थियों को केंद्रीय चयन पर्षद, सिपाही भर्ती द्वारा निर्धारित समय परीक्षा प्रारंभ होने के 02:30 घंटे पूर्व तथा 09:30 बजे सुबह से प्रवेश की अनुमति सघन तलाशी के पश्चात दी जायेगी. महिला अभ्यर्थियों के लिए केंद्राधीक्षक द्वारा सघन तलाशी के लिए एक अलग घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जायेगी. परीक्षा हॉल, कक्ष में प्रवेश 10:00 बजे सुबह से प्रारंभ होकर 11:00 बजे सुबह तक अभ्यर्थी अपना स्थान ग्रहण का लेंगे. इसके बाद प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के डिजिटल बायोमैट्रिक तरीके से उनके दोनों हाथों के अंगूठे का निशान एवं फोटो लिया जायेगा तथा वीडियोग्राफी की जायेगी. केंद्रीय चयन पर्षद के अनुसार स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त प्रतियोगिता बनाये रखने के लिए अभ्यर्थियों के पास कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज , क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी , पॉमटाप , पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि प्रवेश वर्जित है. परीक्षा हॉल में पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में अभ्यर्थियों को टॉयलेट, शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं रहेगी. सभी परीक्षा कक्ष में दीवाल घड़ी की व्यवस्था होगी. परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व में परीक्षा रद्द होने के कारण इस बार स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न करायेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार झा , नजारत अपर समाहर्ता , जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी , नगर आयुक्त , एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें