लूट कांड के चौबीस घंटे के अंदर मामले का खुलासा, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
भोजपुर पुलिस ने एक बहुत बडी उपलब्धि हासिल करते हुए अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर 6 लाख रुपये लूट कांड को अंजाम देने के 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
आरा.
भोजपुर पुलिस ने एक बहुत बडी उपलब्धि हासिल करते हुए अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर 6 लाख रुपये लूट कांड को अंजाम देने के 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके पास से एक आग्नेयास्त्र, दो जिंदा कारतूस और लूट के सामान सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने पीसी कर बताया कि 22 अगस्त को संदेश थाना में नसरतपुर गांव निवासी निरंजन शर्मा ने दिन में लगभग 1.50 बजे आवेदन देते हुए बताया कि वे वसुधा केंद्र चलाते हैं और दोपहर में अचानक चार की संख्या में अपराधी केंद्र में घुस आये और हथियार दिखाकर लगभग छह लाख रुपये लूट कर ले भागे. इस घटना की सूचना के बाद अभियुक्तों की पहचान और लूट की राशि की बरामदगी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम संदेश थानाध्यक्ष संतेाष कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की गठित की गयी थी. एसपी श्री यादव ने बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 अगस्त को अखगांव से एक मुख्य अभियुक्त हर्ष कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा विधिवत तलाशी के क्रम में उसके पास एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, बैग में कई कागजात, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हर्ष कुमार मुख्य रूप से बक्सर जिला के कृष्णब्रम्ह थाना के अरख गांव निवासी एकराम सिंह का पुत्र है. लेकिन वर्तमान में वह संदेश के नसरतपुर में रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है