शादी के पहले ही उठी युवक की अर्थी, अरवल के पास सड़क दुर्घटना में हुई मौत
चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबान्ध गांव के एक 28 वर्षीय युवक का अरवल -बदराबाद नहर पथ पर उमेराबाद के पास पिकअप के टक्कर से मौत हो गयी.
गड़हनी.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबान्ध गांव के एक 28 वर्षीय युवक का अरवल -बदराबाद नहर पथ पर उमेराबाद के पास पिकअप के टक्कर से मौत हो गयी. मृतक रविरंजन उर्फ मोला बालबान्ध निवासी अशोक भट्ट के 28 वर्षीय पुत्र था. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने मौसी के श्राद्ध कर्म में औरंगाबाद जिला के तमोरी गांव अपने भांजा के साथ बाईक से जा रहा था. जाने के दौरान अरवल- बदराबाद नहर पथ पर उमेराबाद गांव के पास एक तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने जोड़दार टक्कर मारा और मार कर पिकअप पलट गई जिसमें युवक का गाड़ी के नीचे दबकर मौत हो गयी. वही भांजा अपोजिट साइड में गिर गया था जिससे बच गया उसका इलाज चल रहा है. युवक का शव आते ही गांव व परिवार में मातम पसर गया. वही मां और पिता जी का रो- रो कर बुरा हाल हुआ है. मृतक का शादी ठीक हो गया था और अगले माह नवंबर में ही शादी होने वाली थी. उसके पहले ही अर्थी उठ गयी. मृतक के पिता पुलिस से रिटायर्ड हो चुके थे. इनका चार पुत्र था जिसमे मृतक सबसे छोटा पुत्र था.मारपीट व फायरिंग करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल : सहार.
चौरी पुलिस ने चिरैली से मारपीट एवं फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार चिरैली निवासी राम गोविंद सिंह और राधेश्याम सिंह के बीच 23 सितंबर को सरकारी जमीन को लेकर मारपीट एवं फायरिंग किया गया था. जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा चौरी थाना में 22 लोगों पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं शनिवार के दिन राधेश्याम सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया, जिसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है