आरा.
भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 21 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पखवारा के तहत जिला कार्यालय आरा में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा एवं अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक भाग लेंगे. संगोष्ठी की तैयारी के लिए जिला उपाध्यक्ष सूचकांक पांडे, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, ठाकुर दयाल राम, के नेतृत्व में तैयारी समिति बनायी गयी है. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दुर्गाराज ने कहा बाबा साहब के सपने और संविधान को चकनाचूर करने वाली कांग्रेस आज संविधान की दुहाई दे रही है. जबकि यही कांग्रेस बाबा साहब के हर समय अपमानित करने उनको नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ी है और तो और उनके मृत्यु के उपरांत उनके दाह संस्कार के लिए दिल्ली में जगह उपलब्ध नहीं करायी गयी. जबकि वे पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके थे. बाध्य होकर उनके परिजनों ने मुंबई में दाह संस्कार करने का निर्णय लिया. जिस विमान से शव भेजा गया उसे विमान का किराया वसूली के लिए उनकी पत्नी को किराया बिल थमा दिया गया और उसी कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोटकर देश में आपातकाल लागू किया और लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेलों के अंदर डाल दिया और उन पर अनेक तरह की यातनाएं की अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर कई राज्य की चुनी हुई सरकारों को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब को सम्मान भारत रत्न तथा उनके द्वारा अपने जीवन काल में व्यतीत किए गए जगह को पंच तीर्थ बनाने का कार्य किया. बैठक में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक,जिला उपाध्यक्ष राम दिनेश यादव, सूर्यकांत पांडे, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, निशांत सेंगर,महामंत्री संतोष कुमार चंद्रवंशी, राजेंद्र तिवारी,संजय सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव,करोड़पति सिंह,सुरेंद्र प्रसाद साह ,अशोक कुमार कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद, विभु सिंह, मृत्युंजय तिवारी,उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

