19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ आने से पहले कटाव को रोकने के लिए तैयारियां करें पूरी : एसडीएम

अधिकारियों के साथ तटबंध व शरणस्थलों का किया निरीक्षण

शाहपुर.

संभावित बाढ़ के खतरे व बाढ़ पूर्व तैयारियों को देखते हुए एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार ने क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले बक्सर-कोईलवर तटबंध व दामोदरपुर, बहोरनपुर व लाक्षुटोला पंचायत के चिह्नित शरण स्थलों सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया. एसडीएम ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि सैंड बैग के साथ-साथ कटाव निरोधक जितनी भी तैयारियां हों, उन्हें बाढ़ के पूर्व ही पूरी कर ली जाये, ताकि बाढ़ के समय किसी भी ग्रामीण का घर क्षतिग्रस्त ना होने पाये. निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्थानीय अधिकारियों के साथ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सहायक व कनीय अभियंता शामिल रहे. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा दामोदरपुर पंचायत के जवइनिया गांव के समीप गंगा नदी में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया गया. साथ ही इसके रोकथाम को लेकर बाढ़ प्रमंडल के अभियंताओं को निर्देश दिया गया.

वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ़ के दौरान चिह्नित ऊंचे स्थान पर चिह्नित शरण स्थलों का भी एसडीएम ने निरीक्षण करते हुए ऐसे स्थान पर शुद्ध पेयजल तथा लाइटिंग की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जो भी जरूरी के सामान है, उसे बाढ़ आने से पहले ही पूरा कर लेना है, जिससे उस वक्त उन्हें कोई परेशानी न हो. इसके साथ-साथ बांध के मरम्मत को लेकर भी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं के साथ विचार विमर्श किया. वहीं बरसिंघा टोला गांव के समीप तटबंध के गैप वाले स्थान का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार, सीओ शमां परवीन, बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह व बीपीआरओ राजेश प्रसाद शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें