17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरो अस्पताल के मुख्य गेट पर गंदगी देख भड़के सिविल सर्जन, सफाई का दिया निर्देश

सिविल सर्जन और एसीएमओ ने कई पीएचसी और अस्पतालों का किया निरीक्षण

पीरो.

सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पीरो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने अस्पताल परिसर में मुख्य गेट के आसपास पसरी गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए यहां सफाई को लेकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश पीरो अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. इसके बाद सिविल सर्जन ने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध बेड, मरीजों को दी जानेवाली सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था, आउटसोर्सिंग की स्थिति आदि का जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने पीरो अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया. इस मौके पर पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक नासिर खान, इस्तेखार अहमद, समेत कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

एसीएमओ डॉ केएन सिन्हा के औचक निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सा पदाधिकारी

आरा. एसीएमओ डॉ केएन सिन्हा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरा एवं उदवंतनगर का परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए औचक निरीक्षण किया. आरा में कोई चिकित्सा पदाधिकारी नहीं मिले, सिर्फ दो आयुष चिकित्सा पदाधिकारी कार्य करते मिले. ज्ञात हुआ कि आरा में 11 जुलाई को कोई स्वास्थ्य मेला नहीं लगा था. डॉ सिन्हा ने किसी दिन बीडीओ तथा सीओ, उनके कर्मचारी तथा पंचायत समिति के लोगों के साथ एक मेले का आयोजन करने को कहा, जिसमें सभी लोगों को जागरूक किया जाये. क्षेत्र की सभी आशा और एएनएम, योग्य दंपती की सूची बना लें. सभी को कुछ ना कुछ अस्थायी या अस्थायी परिवार कल्याण विधि का प्रयोग करने के लिए जरूर सहमत करें. अपना पिछला रिकॉर्ड सुधारने के कई निर्देश दिये. इसके बाद डॉ केएन सिन्हा उदवंतनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अभिषेक एवं डॉ चेतना ड्यूटी करतीं हुई पायी गयीं. उन्होंने चिकित्सकों और कर्मचारी की उपस्थिति पंजी को देखा. सभी कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि द्वार पर ही टेबल पर परिवार कल्याण विधि की कई तरह की सामग्रियां पर रखी थी और आने जानेवाले लोगों को परिवार कल्याण विधि की जानकारी दी जा रही थी. एसीएमओ डॉ सिन्हा ने कहा कि आप सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी समय से रहेंगे तभी तो कोई कार्य होगा खासकर परिवार कल्याण की उपलब्धि अच्छी होगी. उदवंतनगर में भी बीडीओ व सीओ साहब की अनुपस्थिति के कारण परिवार कल्याण मेला नहीं लगा. एसीएमओ डॉ सिन्हा ने प्रभारी को निर्देश दिया जल्द मेले का आयोजन करें और रोज रोज लोगों को अवगत करा अधिक से अधिक परिवार नियोजन की उपलब्धि को हासिल करें. निरीक्षण के समय एसीएमओ के साथ थे. सुधीर कुमार सिंह, पंकज कुमार यादव और सोनेलाल जी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें