15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमआर ने आरा जंक्शन का लिया जायजा, आज आयेंगे रेल महाप्रबंधक

जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

आरा.

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत चौधरी ने बुधवार को रेल मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ स्पेशल ट्रेन से आरा रेलवे जंक्शन पहुंचे और सघन निरीक्षण किया. सबसे पहले डीआरएम ने अपने अधिकारियों के साथ जंक्शन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. कार्य को देखकर उन्होंने ठेकेदारों से बातचीत की और काम को गति देने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य अच्छे होने चाहिए, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा आनेवाले वक्त में नहीं होनी चाहिए. इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में बाकी दिनों से विपरीत नजारा देखने को मिला. पूरे परिसर में सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी थी. कहीं भी गाड़ियां बेतरतीब ढंग से खड़ी दिखाई नहीं पड़ी. बुकिंग काउंटरों पर अफरा-तफरी भी नहीं दिखी. डीआरएम ने अधिकारियों की टीम के साथ आरा रेलवे स्टेशन के चारों प्लेटफाॅर्मों का भी जायजा लिया. बताते चलें कि 27 जून को रेलवे महाप्रबंधक के आरा-आगमन होनी है. महाप्रबंधक रेलवे के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पटना से आरा जंक्शन तक विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे, निरीक्षण के दौरान दानापुर डीआरएम ने आरा रेलवे स्टेशन से संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये,बता दें कि निरीक्षण के बाद डीआरएम श्री चौधरी स्पेशल सैलून से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रवाना हो गये. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक,यूनियन के नेता मनोज पाण्डेय, आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी, आर के सिंह, अशोक मिश्रा आदि रेलवे के कर्मचारी उपस्थित थे. हाजीपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश 27 जून, गुरुवार को दानापुर रेल मंडल अंतर्गत आरा जंक्शन का निरीक्षण करेंगे. आरा जंक्शन का निरीक्षण कर चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे, आरा स्टेशन पर चल रही विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति कर उसे समय पर पूरा करने का निर्देश देंगे, इस बार होने वाले निरीक्षण के लिए आरा से सासाराम तक का रूट निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें