आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने विवाद एवं शराब की रोकथाम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. जिलाधिकारी द्वारा बैठक में भूमि, बालू माफियाओं को चिह्नित कर सीसीए की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही गश्ती को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से हर गाड़ी पर जीपीएस लगाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड, अनुमंडल में एक सोशल मीडिया का पेज बनाते हुए प्रखंड, अनुमंडल स्तर के सभी मीडिया कर्मियों को जोड़ा जाये, ताकि प्रखंड, अनुमंडल के तहत किये जानेवाले कार्य, सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंच सके. वहीं नगर निकाय, नगर निगम अंतर्गत वैसे स्थलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया, जहां सीसीटीवी लगाया जा सके. सड़कों को जाम से निजात दिलाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कैंप लगाकर ट्रैफिक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाये. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है