आरा.
जिलाधिकारी ने धनडिहा में अपशिष्ट स्थिरीकरण तालाब के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब के शीघ्र निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया. इस परियोजना का उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी बनाना और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है. वहीं, उन्होंने कोईलवर प्रखंड के बहियारा गांव में औद्योगिक क्लस्टर के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति और भूमि के उपयोग को लेकर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. भूमि के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इस परियोजना को जिले के औद्योगिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन की संभावनाओं पर विशेष जोर दिया. जबकि जिलाधिकारी ने बहियारा में स्थित चांदी थाना के समीप बनाये जा रहे डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया. डंपिंग यार्ड 14 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां आरा नगर निगम द्वारा एकत्रित किये गये अपशिष्ट पदार्थों का व्यवस्थित रूप से संचयन किया जायेगा. जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से इस यार्ड का निर्माण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने डंपिंग यार्ड के बेहतर उपयोग और पर्यावरणीय प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कंपोस्ट पीट बनाने का निर्देश दिया. जैविक अपशिष्ट पदार्थों का पुनर्चक्रण कर उपयोगी खाद बनायी जायेगी. इससे न केवल अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाया जायेगा. बल्कि पर्यावरण संरक्षण और कृषि में जैविक खाद के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, नगर निगम के विभिन्न पदाधिकारी और अन्य कर्मी उपस्थित थे. डीएम सुल्तानिया ने कुलहड़िया, कोईलवर प्रखंड में स्थित जीविका सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से मार्गदर्शन की अपील की, ताकि वे अपनी परीक्षा तैयारी के लिए प्रभावी कार्ययोजना बना सकें.
वहीं छात्रों ने केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं और संसाधनों की स्थिति की भी जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों को आवश्यक सलाह दी और केंद्र के संचालन को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है