Loading election data...

मानसिक अस्पताल पहुंचे अपर मुख्य सचिव

अस्पताल का किया निरीक्षण, 12 जुलाई को आ सकते हैं स्वास्थ्य मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:31 PM

कोईलवर.

सूबे के इकलौते मानसिक आरोग्यशाला बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध संस्थान कोईलवर में निरीक्षण करने विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत दलबल के साथ पहुंचे. साथ में बीएमएसआइसीएल के एमडी धर्मेंद्र कुमार भी थे. निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों ने अगले हफ्ते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के संभावित दौरे को लेकर मानसिक आरोग्यशाला के निदेशक जयेश रंजन के साथ बैठक कर संस्थान की बेहतरी के आलोक में घंटों मंथन की. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के आगमन की संभावित तैयारियों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान अधिकारियों ने मानसिक आरोग्यशाला का भवन बनाने वाली कंपनी पीएसके को फटकार लगाते हुए कहा कि नयी बिल्डिंग बनाने के बाद से अभी तक एक भी रिपेयरिंग क्यों नहीं करवायी गयी. कैंपस में घूमते हुए उनकी नजर संस्थान के छत पर लगे टूटे बोर्ड पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने इसे अविलंब बदलकर लगाने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने 34 बेड वाले पीजी होस्टल को जल्द से जल्द हैंड ओवर करने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल के कुछ पुराने बिल्डिंग को तोड़कर उसकी जगह पार्क और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 12 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आगमन को लेकर अधिकारियों की टीम अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंची थी. मौके पर डॉ अमित कुमार,जयपाल मांझी समेत चिकित्सक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version