सदर अस्पताल के पीछे लगे जलजमाव को जल्द हटाने का सांसद ने दिया निर्देश

सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:48 PM

आरा.

सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद सुदामा प्रसाद ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से मिलकर इलाज के बारे में जानकारी ली. औचक निरीक्षण सांसद सुदामा प्रसाद ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा को अस्पताल में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पंजीकरण का काउंटर की संख्या को बढ़ाने, आइसीयू को चालू करने, अंल्ट्रासाउड को प्रतिदिन चालू करने, इमरजेंसी में दो डाॅक्टरों को ड्यूटी देने, सफाई का विशेष ध्यान देने और पंजीकरण का ऑफलाइन करने, डाइलेसिस में बेड बढ़ाने, मरीजों को समय से शुद्ध खाना देने, शुद्ध पेयजल देने का निर्देश दिया. औचक निरीक्षण के दौरान भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, मेडिकल प्रभारी दीनाजी, भोजपुर सिविल शिवेंद्र कुमार सिन्हा, सदर अस्पताल लिपिक उमाशंकर यादव, रामकांत सिन्हा, राजन प्रसाद, अमन आदि कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version