13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहपुर व बड़हरा प्रखंडों को बाढ़ग्रस्त घोषित करे राज्य सरकार : सांसद

शाहपुर व बड़हरा के बाढ़ ग्रस्त गांवों का सांसद सुदामा प्रसाद ने किया दौरा

आरा.

आरा लोकसभा सांसद सुदामा प्रसाद बुधवार को जिले के शाहपुर व बड़हरा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान शाहपुर के गौरा पुल पर और बड़हरा के बड़हरा, बबुरा में कई गांवों के लोगों से बात की और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. लोगों ने कई समस्याओं को सांसद के सामने रखा, जिसमें प्रमुख रूप से नाव की कमी, सामुदायिक भोजन की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, स्वास्थ्य संबंधित सवालों को रखा. जनता के इन सवालों को सुन कर सांसद सुदामा प्रसाद अधिकारियों पर बिफर पड़े. सांसद ने कहा कि सत्र के दौरान लोकसभा में सवाल उठाने और 25 अगस्त को पूर्व जिलाधिकारी से बात करने के बावजूद गंभीरता से नहीं लिया गया. इस पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. उन्होंने कहा कि केवटिया गांव का अस्तित्व भी खतरे में है. सरकार पहले से ही सचेत हो जाये और कारगर उपाय करे. सांसद सुदामा प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक मात्रा में नावों की व्यवस्था करें और सामुदायिक भोजन व्यवस्था को व्यवस्थित की जाये. बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए दूध, फल, बिस्कुट, आदी के साथ-साथ मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की जाये. शाहपुर और बड़हरा प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग सरकार से की. कहा कि किसानों व बटाईदार किसानों को सरकार मुवावजा दे और जवइनियां गांव के विस्थापित परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देकर उनका पक्का मकान बनवाये. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी 24 घंटे मुस्तैद रहने एवं पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें