बाढ़ राहत में शिथिलता पर होगी कार्रवाई : उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
आरा.
विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, भोजपुर की अध्यक्ष्ता में समाहरणालय सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उप मुख्यमंत्री ने बाढ़ आपदा राहत कार्य की विस्तृत समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने बताया कि बाढ़ आपदा राहत कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें अगर किसी भी अधिकारी के द्वारा किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बरती जाती है, उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उप मुख्यमंत्री मीटिंग में उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में उप मुख्यमंत्री के साथ सांसद सुदामा प्रसाद, विधान परिषद सदस्य श्रीभगवान सिंह कुशवाहा एवं राधा चरण साह, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह एवं राम विशुन सिंह, अध्यक्ष, जिला परिषद, मेयर आर नगर निगम, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अध्यक्ष, नगर परिषद पीरो एवं नगर पंचायत कोईलवर, उपाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति,जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सभी नामित सदस्य,जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी आदि मौजूद थे.डिप्टी सीएम ने कहा, प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये राहत कार्य संतोष जनक : बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरा परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिला कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की पहली बैठक परिचयात्मक बैठक रही. बैठक में विधायक, सांसद सदस्य ने विभिन्न मुद्दे उठाये, लेकिन प्रमुख रूप से बाढ़ आपदा पर चर्चा हुई. प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये राहत कार्यों की व्यवस्था संतोषजनक है. जहां भी कोई कमी है, उसे त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दे दिया है. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लापरवाही को भी स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. मैं बाढ़ क्षेत्रों में जाकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया. व्यवस्था पर्याप्त है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और फसल नुकसान की भारपायी के लिए जांच कर निदान किया जायेगा. प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार की योजनाओं को और तेजी से लागू किया जायेगा. कहा कि पुलिस अधीक्षक अभी नये हैं. अगली बैठक के पहले जिले के भौगोलिक स्थिति को बढ़िया से जान जायेंगे. प्रेस वार्ता में आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, भाजपा मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, हम जिलाध्यक्ष महेश्वर मिश्रा सहित एनडीए कार्यकर्ता थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है