भव्य व आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा जिले का स्थापना दिवस : डीएम

जिला स्थापना दिवस मनाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में की गयी बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:00 PM

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस भव्य एवं आकर्षक तरीके से मनाने के लिए समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार का स्थापना दिवस समारोह वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में मनाया जायेगा. स्थापना दिवस का शुभारंभ स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी से की जायेगी. साथ ही जिले के विभिन्न सरकारी,निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रांकन, पेंटिंग, निबंध, मेहंदी, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. तनय सुल्तानिया ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने विभाग के तहत किये गये नवाचार कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाने का निर्देश दिया. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम, अग्निशमन वाहन, साफ- सफाई, पेयजल,अस्थाई शौचालय विधि व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version