अधिकारियों की देखरेख में सील किया गया स्ट्रांग रूम, अधिकारियों ने लिया जायजा
23 नवंबर को आरा के कन्या उच्च विद्यालय में होगी मतगणना
पीरो.
तरारी विधानसभा सीट के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव के बाद इवीएम मशीनों को आरा स्थित प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में बाजे स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. गुरुवार को डीएम तनय सुल्तानिया, एसपी मिस्टर राज और विधानसभा उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह पीरो एसडीओ अनिल कुमार की देखरेख में स्ट्रांग रूम को सील किया गया. इस दौरान एसपी ने स्ट्रांग रूम के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने यहां सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल रहे अधिकारियों को कई निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि स्ट्रांग रूम और उसके परिसर में पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पूरे परिसर की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. वही, निर्वाची पदाधिकारी सह पीरो एसडीओ ने बताया कि स्ट्रांग रूम में इवीएम मशीनों को रखने के बाद उसे अधिकारियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. अब 23 नवंबर को मतगणना के दिन सुबह वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को खोला जायेगा, जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. तरारी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी. इसके लिए आरा स्थित प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतदान के बाद इवीएम को जमा करने के लिए उक्त विद्यालय में ही वज्रगृह बनाया गया है. बुधवार को तरारी विधानसभा के 332 मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे तक मतदान का कार्य संपन्न होने के बाद सेक्टर दंडाधिकारियों की निगरानी में मतदान कर्मी इवीएम लेकर आरा स्थित कन्या उच्च विद्यालय में बने वज्रगृह पहुंचे जहां इवीएम को जमा कराने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. इवीएम को यहां वज्रगृह सुरक्षा बलों की निगरानी में रखा गया है. तरारी उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह पीरो एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह सात बजे से प्लस टू कन्या हाइ स्कूल आरा के प्रांगण में बने मतगणना केंद्र में मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मतगणना केंद्र में 28 टेबुल बनाये गये हैं. प्रत्येक टेबुल पर तीन-तीन मतगणना कर्मियों की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है