निर्माणाधीन कार्यों को पूरा करें : मंत्री

मंत्री श्रवण कुमार ने समीक्षात्मक बैठक कर ग्रामीण विकास योजनाओं का जाना हाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:49 PM

आरा.

मंत्री श्रवण कुमार ग्रामीण विकास विभाग ने समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक की. बैठक की शुरुआत उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह ने मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करने के साथ की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने “मिशन 100 दिवस ” के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को नयी ऊर्जा देने का आह्वान किया और वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी लाभुकों के आवास को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने 2016-17 से 2021-22 तक के लंबित भुगतान का तुरंत निबटाने एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के निर्माणाधीन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत रोजगार सृजन पर जोर देते हुए मंत्री ने 2024-25 में अधिकतम लोगों को काम से जोड़ने की बात कही. उन्होंने रोजगार प्रस्तावों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने और काम न करनेवालों की स्पष्ट सूची बनाये रखने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत निर्माणाधीन 39 आंगनबाड़ी केंद्रों और सभी भवनों को जल्द से जल्द चालू करने की बात कही. गरीब परिवारों के लिए बकरी शेड, मुर्गी शेड और सुअर शेड निर्माण को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया. सार्वजनिक चापाकलों के पास सोख्ता निर्माण और उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत कुओं की उड़ाही में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. जीविका दीदियों के लिए बड़े अवसर सृजित करने और उनके कार्यक्षेत्र को बढ़ाकर सतत आजीविका के लक्ष्य को पूरा करने की योजना पर चर्चा हुई. इस बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास खा, निदेशक, डीआरडीए, डीपीएम जीविका, डीपीओ मनरेगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version