19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीसी की बैठक में नहीं पहुंचीं सीओ जनप्रतिनिधियों ने जताया भारी आक्रोश

मुखिया संघ बोला, लाये गये प्रस्ताव पर नहीं हुई कार्रवाई, तो अगली बैठक का होगा बहिष्कार

गड़हनी.

स्थानीय प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख विनोद सिंह की अध्यक्षता बीडीसी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मेरे कार्यकाल के छह महीने बीत गये अबतक एक भी बैठक नहीं हुई, जिससे प्रखंड द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं. जनप्रतिनिधियों के मुद्दे या समस्या थी उसके लिए बैठक आयोजित करा कर निष्पादित करा देना चाहिए था. पंसस की बैठक बहिष्कार कर देना समस्याओं का हल नहीं हैं. बता दें कि बीडीसी की बैठक में काउप व हरपुर के मुखिया एवं कुरकुरी व बड़ौरा पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य को छोड़ सभी मुखिया एवं समिति सदस्य मौजूद थे. वहीं, बैठक के पत्र प्राप्ति के बाद भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय से जुड़े कई पदाधिकारी बैठक में पहुंचना मुनासिब नहीं समझे. बैठक में सीओ दीपा कुमारी, सीडीपीओ स्वाति कुमारी, बिजली जेइ निर्मल कुमार, चारपोखरी थानाध्यक्ष, आयर थानाध्यक्ष व सभी बैंकों के मैनेजर उपस्थित नहीं हुए. बैठक में मुख्य रूप से आवास योजना, पेंशन, अतिक्रमण व दाखिल खारिज, अंचलाधिकारी पर जनप्रतिनिधियों व आमजन से दुर्व्यवहार, आपूर्ति पदाधिकारी के प्रति रोष, योजना पर कमीशन का आरोप समेत अन्य कई मुद्दा छाया रहा.

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाये कई सवाल : बलिगांव पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने बैठक में उपस्थित प्रमुख से सवाल कर जानना चाहा कि पूर्व की बैठक में लिए गये प्रस्ताव की संपुष्टि अब तक क्यों नहीं हुई. संपुष्टि न होना विकास का पोल खोल रहा है. आखिर क्या बजह रहा कि मुखियाओ द्वारा सदन में उठाये गये सवाल का जवाब प्रखंड प्रशासन नही देता है. फिर बैठक में आने का कोई औचित्य नहीं है. बुधवार की इस बैठक में लिये गये सभी प्रस्ताव पर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आगे से बैठक में उपस्थित नही होंगे. इस पर जवाब देते हुए बीडीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी लिये गये प्रस्ताव पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. बराप पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर सिंह ने सदन में बराप गांव में बने उप स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर स्थिति से अवगत कराया. इचरी पंचायत की मुखिया उषा देवी ने स्वास्थ्य प्रभारी से इचरी में बने उप स्वास्थ्य केंद्र पंचायत के अंतिम छोर पर निर्माण होने से परेशानी की बात कही. मुखिया संघ गड़हनी के सचिव सह बलिगांव पंचायत के मुखिया सुनील कुमार पाल ने बताया कि विगत बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थित नहीं होने के कारण ही आज तक पंचायत समिति की बैठक से मुखिया लोगों ने दूरी बनायी थी. यह मुद्दा आज भी बैठक में छाया रहा. ततपश्चात मुखिया संघ ने प्रखंड प्रशासन से ये मांग की कि अगर अगली बैठक में संबंधित विभाग के अनुपस्थित पदाधिकारी नहीं पहुंचते हैं, तो बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा. प्रखंड प्रशासन गड़हनी के अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर पकड़ नहीं है, जिसका खामियाजा हम सभी जनप्रतिनिधियों व आम नागरिक भुगत रहे हैं. अगर सुधार नहीं हुआ तो मुखिया संघ चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में जुट गया है. बता दें कि बैठक में गत बैठक की संपुष्टि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना की समीक्षा पांच. विभागवार समीक्षा, मनरेगा की समीक्षा, अन्यान्य के उपर्युक्त विषय पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी करीब एक घंटे की देरी से पहुंचे. वहीं गड़हनी के प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौरव बैठक में मौजूद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें