19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से निकलनेवाले कचरे का निस्तारण नगर निगम डंपिंग यार्ड में ही करें : डीएम

जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये अधिकारियों को कई निर्देश

आरा.

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान जिले से जुड़े पर्यावरण प्रदूषण के दूरगामी दुष्प्रभावों और उनके उचित समाधान पर गहन चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जिले में पर्यावरण को सुंदर और स्वच्छ बनाये रखना है, तो कचरे का सही निष्पादन अत्यंत आवश्यक है. इसके साथ ही आम जनमानस की सहभागिता पौधारोपण, जल संरक्षण और भूमि संरक्षण जैसे मुद्दों पर विशेष सहयोग की जरूरत है. उन्होंने नगर निकाय और नगर निगम से उत्पन्न कचरे का डंपिंग यार्ड में ही निष्पादन सुनिश्चित करने पर जोर दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि जिन नगर निकायों में अब तक लाइन फील्ड डंपिंग यार्ड का चयन नहीं हुआ है, वहां यह प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी की जाये. इसके अतिरिक्त जिले के तालाबों और पोखरों का चयन कर उन्हें सुंदर पार्क के रूप में विकसित करने की योजना बनायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें