नपं की बैठक में तीन प्रस्तावों पर लगी मुहर
होल्डिंग टैक्स के मुद्दे पर पार्षदों ने किया गहन विचार-विमर्श
शाहपुर.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाहपुर नगर पंचायत की बैठक मुख्य पार्षद जुगनू देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में तय एजेंडा के तहत पार्षदों द्वारा विचार-विमर्श करते हुए तीन प्रस्तावों को पारित किया गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मो नेशांत आलम ने बताया कि बैठक में कुल तीन प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पुरानी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के साथ-साथ नयी स्ट्रीट लाइट की खरीदारी शामिल है. वहीं, नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर पूर्व में लगाये गये खराब हो चुके सीसीटीवी कैमरे को ठीक कराने का प्रस्ताव लिया गया. इसके साथ ही उपस्थित पार्षदों द्वारा कहा गया कि होल्डिंग टैक्स को बिहार नगर पालिका अधिनियम के तहत ही नियमानुसार लिया जाये. बैठक में उपमुख्य पार्षद झुनियां देवी, जेइ जयनंदन चौधरी, वार्ड पार्षद संजय कुमार चतुर्वेदी, मो शाहीद अनवर उर्फ सागीर शाह, आरती देवी, हीरालाल पांडे, देवांति देवी, मनोज पासवान, बबीता देवी प्रधान सहायक सुशील वर्मा व अखिलेश कुमार उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है