गड़हनी में धूमधाम से मनाया प्रखंड का 29वां स्थापना दिवस

क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने उठाया क्षेत्र को सूखा और अकाल घोषित करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:37 PM

गड़हनी.

प्रखंड प्रमुख की पहल पर सोमवार को 29 वर्ष बाद पहली बार प्रखंड व अंचल के स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बिनोद सिंह व संचालन अधिवक्ता भाई अरुणेश कुमार ने किया. मंच पर उपस्थित अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, जीप अध्यक्ष आशा पासवान, अगिआंव प्रमुख मुकेश सिंह यादव, गड़हनी प्रमुख बिनोद यादव, जीप सदस्य कविता यादव, बीडीओ अर्चना कुमारी, जीप अध्यक्ष आशा देवी उपाध्यक्ष लालबिहारी, गड़हनी नगर अध्यक्ष कुबू निशा समेत अन्य कई लोगों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, प्रखंड स्थापित कराने वाले संघर्ष समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों को आयोजन कमेटी के द्वारा अंगवस्त्र व फूलमाला देकर सम्मानित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि जिस तरह जानता ने आज से 29 साल पहले आंदोलन कर के लाठी-डंडे खाने के बाद इस गड़हनी ब्लॉक का शिलान्यास करवाया है. हम उन क्रांतिकारियों को लाल सलाम कर अभिवादन करता हूं. गड़हनी की जनता को विश्वास दिलाता हूं की मैं और मेरी पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी रहेगी. वही सभी वक्ताओं ने भोजपुर में पानी सूखने से अकाल घोषित करने का भी मांग रखा. सभी ने किसानों के प्रति अपना हमदर्दी जताया. प्रमुख विनोद यादव ने कहा कि प्रखंड को स्थापित कराने में योगदान देनेवाले सभी गार्जियन एवं मित्रों को धन्यवाद दिया और कहा कि आज से पहले कोई प्रमुख प्रखंड स्थापना दिवस नहीं मनाया,जो हमने कर दिखाया. उसने कहा कि पदाधिकारियों को जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्यों का निष्पादन करना होगा. लंबित सभी कार्यों को एजेंडा बना कर खत्म करें. धन्यवाद ज्ञापन अकबर अली ने किया।मौके पर बीडीओ अर्चना कुमारी,सीओ दीपा कुमारी,अगिआंव इंस्पेक्टर अनिल कुमार, गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, देवेंद्र यादव,पूर्व प्रमुख लालन सिंह,श्याम कुमार मिश्र,मनोरंजन यादव,हरेन्द्र यादव, पिंटू यादव, इमरान उर्फ सोनू, अमजद अली समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मंत्री, एमएलसी व डीएम एवं एसपी : आयोजित प्रखंड स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार एवं एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा गड़हनी नहीं पहुंचे. आयोजन समिति के सदस्यों की मानें तो मंत्री जी का प्रोग्राम अचानक नालंदा बन गया, जिस कारण नहीं पहुंच सके. वहीं डीएम राजकुमार व एसपी प्रमोद कुमार यादव को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी कारण बस ये दोनों अधिकारी भी स्थापना दिवस पर गड़हनी नहीं पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version