गोढ़ना रोड में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर निगम की कार्रवाई से दिन भर मचा रहा हड़कंप

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 11:20 PM

आरा.

नगर निगम द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सोमवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध निगम का जेसीबी पूरे दिन गरजता रहा. अभियान के दौरान वार्ड नंबर 45 के गोढ़ना रोड, बिहारी मिल, हनुमान नगर, गौतम बुद्ध नगर, पावर गंज, गोढ़ना रोड, कोऑपरेटिव कॉलोनी में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया. इस कारण अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. नगर निगम व जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त रुख अपना लिया है. लगातार नगर में यातायात की समस्या वर्षों से हो रही है. इसे देखते हुए नगर निगम सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटा रहा है, ताकि यातायात की समस्या नहीं हो सके. जाम की स्थिति नहीं बन सके. लोग सुगमता से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सके. नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया. इससे अतिक्रमणकारी काफी दहशत में दिखे. हालांकि कई लोगों ने बताया कि अगले दिन ही अतिक्रमणकारी फिर से अपने स्थान पर काबिज हो जायेंगे. इसके लिए कोई ठोस कानून बनाने की आवश्यकता है तथा अतिक्रमणकारियों पर कारगर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. गोढ़ना रोड में किया गया है काफी अतिक्रमण : गोढ़ना रोड में लोगों द्वारा सड़कों के किनारे काफी अतिक्रमण किया गया है. ठेला वालों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है. वहीं सड़क के किनारे घरवालों द्वारा भी स्थाई अतिक्रमण किया जाता है. इससे सड़कें काफी सिकुड़ गयी है. यातायात में काफी परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version