कोईलवर.
बालू लदे ट्रकों से जिले के सोन के तटतीय इलाके में लग रहे जाम की समस्या को सुलझाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पूरी टीम लाव लश्कर के साथ बुधवार को कोईलवर पहुंची. डीएम तनय सुल्तानिया, एसपी मिस्टर राज, एसडीएम रश्मि सिन्हा, एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह समेत आधा दर्जन आलाधिकारी इसके लिए कोईलवर पहुंचे. कोईलवर पहुंची अधिकारियों की टीम ने मनभावन मोड़ पर तकरीबन आधे घंटे तक विचार विमर्श करने के बाद यह तय किया कि मनभावन मोड़ पर हाइमास्ट लाइट लगायी जाये. साथ ही पटना और सकड्डी की ओर से आनेवाले बालू लदे ट्रकों को नियंत्रित कर बबुरा की ओर भेजने के लिए चेकपोस्ट का निर्माण किया जायेगा. इस चेकपोस्ट पर वर्टिकल बैरियर भी लगाया जायेगा. करीब आधे घंटे तक विचार-विमर्श के बाद अधिकारियों की टीम ने कोईलवर-बबुरा सड़क का निरीक्षण की. निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने सड़क किनारे बने गड्ढों को भरने का निर्देश दिया, ताकि जाम की स्थिति में ट्रकों को सड़क से उतार कर खड़ा किया जा सके. इसके साथ ही सड़क दुर्घटना से भी बचा जा सके. सड़क निरीक्षण के बाद पूरी टीम भोजपुर-सारण के सीमा क्षेत्र में पहुंची, जहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों ने जल्द-से-जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. सड़क निर्माण और अन्य मुद्दों पर राय विचार और निरीक्षण के बाद टीम कोईलवर होते हुए सोन नदी पार कर सिक्सलेन पुल के पूर्वी मुहाने पर पहुंची, जहां पटना जिले से आनेवाले बालू लदे ट्रकों को नियंत्रित कर कोईलवर की ओर भेजने को लेकर विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान सिक्सलेन पुल के पूर्वी मुहाने पर कंट्रोल रूम चेकपोस्ट और वर्टिकल बैरियर लगाने की बात पर मुहर लगी, ताकि पटना जिले से आ रहे बालू लदे ट्रकों को नियंत्रित कर भोजपुर में प्रवेश दिया जा सके. साथ ही जाम की स्थिति में दाहिने लेन से कोई भी बालू लदा ट्रक भोजपुर में प्रवेश नहीं कर सके. मौके पर सीओ प्रियंका कुमारी, थानाध्यक्ष कोईलवर नरोतमचंद्र के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है