10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व में हुड़दंग मचानेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बगैर लाइसेंस पूजा कमेटियों पर की जायेगी कार्रवाई

आरा.

दुर्गा पूजा एवं विसर्जन शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर सोमवार को आरा नवादा थाना परिसर में पूजा समितियों, जनप्रतिनिधियों व शांति समिति की सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भगा लिया. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से आरा बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सह शांति समिति के सदस्य अमरेंद्र चौबे डॉ जितेन्द्र शुक्ला पार्षद भीम साह अंकित कुमार राहुल चौरसिया अधिवक्ता गूंजय कुमार, हरेंद्र प्रसाद सिंह, मंटू सिंह, अभय कुमार श्रीवास्तव, डी राजन, वीर कुमार उपस्थित थे. बैठक में थानाध्यक्ष ने जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में भी समितियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. साथ ही विसर्जन के लिए जो निर्धारित रूट तय है उसी के अनुरूप करना है और जिनके पास पुराना लाइसेंस है, वो अपना लाइसेंस को आवेदन देकर रिनुअल करवा ले और पुराना लाइसेंस थाना में जमा कर दें. कहा कि समिति द्वारा बगैर लाइसेंस के पूजा मनाया जायेगा, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. अगर कोई भी समस्या होती तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को जरूर दें. पर्व में हुड़दंग मचाने वाले को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा. सभी पूजा पंडाल में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. अमरेन्द्र चौबे ने कहा सप्तमी अष्टमी नवमी को भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे लाइन के दक्षिण आरा सासाराम मुख्य पथ पर धरहरा बिहारी मिल धोबी घटाव से ज़ीरो माइल तक संध्या 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक पूर्व की भांति इस वर्ष भी भारी वाहन वर्जित रखने की मांग की डॉ जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि शान्ति सद्भाव के लिये यह जिला जाना जाता हैं, जो इस वर्ष के पूजा में भी कायम रहेगा और शांति समिति के सभी सदस्यों का सहयोग हमेशा जिला प्रशासन को रहा है और इस वर्ष भी रहेगा. इस अवसर पर उप अवर निरीक्षक मुद्रिका प्रसाद सिंह, अमरदीप कुमार एवं पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें