आरा.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्राथमिक सदस्यता अभियान के बाद सक्रिय सदस्यता के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत 16 अक्तूबर से होगा. सक्रिय सदस्यता अभियान के क्रियान्वयन एवं सफल बनाने के लिए पार्टी जिला कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय में सोमवार को किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा राज व संचालन महामंत्री नरेंद्र तिवारी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि और वंदेमातरम के साथ हुआ.कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष सह शाहाबाद क्लस्टर प्रभारी सिदार्थ शंभु ने सक्रिय सदस्य बनने व उस अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पार्टी की सक्रिय सदस्यता अभियान चलेगा. सक्रिय सदस्य पार्टी के वैसे कार्यकर्ता बनेंगे,जिसने पचास प्राथमिक सदस्य बनाएं हैं. उन्होंने भोजपुर जिला में अभी तक लगभग एक लाख प्राथमिक सदस्य बनने पर जिला के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. वहीं कहा कि 15,16,17 अक्तूबर को जिला मे सघन प्राथमिक सदस्यता अभियान चला कर सक्रिय सदस्य बनने के पात्र को अधिक से अधिक प्राप्त करना है. इसके लिए सभी जिला, मंडल और बूथ पदाधिकारी, नेता प्रवास कर प्राथमिक सदस्य की संख्या बढ़ायेंगे. इस दौरान जिला सदस्यता टीम के उदय प्रताप सिंह, वंदना राजवंशी, राजकुमार कुशवाहा, संतोष चंद्रवंशी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने जिले में प्राथमिक सदस्यता एक लाख के करीब पहुंचने पर जिले के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए अगले तीन दिन में सदस्यता को दो लाख से ऊपर पहुंचाने का लक्ष्य को पूरा करने का विश्वास दिलाया. प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक द्वारा बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भोजपुर जिला में आगमन 17 अक्टूबर को हो रहा है. इस दौरान वे तरारी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पीरो में शामिल होंगे. उस दौरान आरा से पीरो और पीरो से जगदीशपुर, बिहिया तक विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत का कार्यक्रम करना है. जिलाध्यक्ष ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत के लिए बैनर-होर्डिंग से पाटा जायेगा. सभी जगह कार्यकर्ताओं द्वारा अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जायेगा.पीरो में कार्यक्रम स्थल का चयन कर लिया गया है.जिला प्रभारी संजय कुशवाहा ने कार्यशाला मे उपस्थित पदाधिकारियों का वृत लिया और विश्वास दिलाया कि भोजपुर के कार्यकर्ता सदस्यता के लक्ष्य को अवश्य पूरा करेंगे.वही पूर्व विधायक सह पूर्व प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाईगर ने कहा कि भोजपुर जिला के कार्यकर्ता कर्मशील होते है,वे किसी भी लक्ष्य को ठान लेते है तो अवश्य पूरा करते हैँ.कार्यशाला को प्रदेश उपाध्यक्ष रीता शर्मा,शाहाबाद सह प्रभारी अशोक भट्ट,कौशल विद्यार्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, डाँ प्रेम रंजन चतुर्वेदी आदि ने संबोधित किया.कार्यक्रम की शुरुआत मे आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र से किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है