19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

तरारी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्वक और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को ले शनिवार को एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया.

पीरो.

तरारी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्वक और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को ले शनिवार को एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. अनुमंडल कार्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक में एसडीओ ने सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनकी जिम्मेवारी बतायी. एसडीओ ने सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल, शौचालय, रैंप समेत अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश सेक्टर पदाधिकारियों को दिया. एसडीओ ने मुख्यालय में चुनाव हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की बात बताते हुए कहा कि मतदान के दिन सेक्टर पदाधिकारी कंट्रोल रूम से समन्वय बनाकर मतदान केंद्रों पर होने वाली गड़बड़ियों को तत्काल दूर कराने की पहल करेंगे। इसके अलावा मतदान की पूर्व संध्या पर पोलिंग पार्टियों को संबंधित मतदान केंद्रों पर सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेवारी भी सेक्टर पदाधिकारियों और उनके साथ तैनात पुलिस पदाधिकारियों की होगी। मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने में भी सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. एसडीओ ने चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाने की बात भी कही. वही एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों से चुनाव को शांतिपूर्वक और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर अपने अपने क्षेत्र में असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, अलग अलग मामलों में फरार चल रहे वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी और क्षेत्र में गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि तरारी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में बीडीओ सुनील कुमार गौतम, सीओ लखेंद्र कुमार के अलावा कई अन्य अधिकारी और दर्जनों सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें