मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (सीएसपी) बीरमपुर के खाताधारकों को पैसा दिलाए प्रशासन : विधायक

ग्रामीण बैंक घोटाले के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने डीएम के समक्ष दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:12 PM

आरा.

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (सीएसपी) बीरमपुर में बैंक घोटाला के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. धरना में सैंकड़ों महिला-पुरुष खाताधारी मौजूद थे. धरना के दौरान संबोधित करते हुए भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य व अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि पिछले एक माह से सैकड़ों खाताधारकों से पैसा वसूल कर खाता पर नहीं चढ़ाया जा रहा था. बैंक मैनेजर चंदन सहाय से इसकी शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी. वहीं अचानक बैंक मैनेजर फरार हो गये. खाताधारकों ने स्थानीय गीधा थाना में लिखित आवेदन देने के बाद भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. सभी खाताधारक गरीब मजदूर वर्ग के हैं और अपने खून-पसीना की गाढ़ी कमाई को बैंक में जमा किये थे, लेकिन बैंक मैनेजर पैसा लेकर फरार हो गये. इन पीड़ित खाताधारकों के पैसा बरामदगी एवं बैंक मैनेजर को जिला प्रशासन व पुलिस गिरफ्तार करे, नहीं तो इस सवालों को सड़क से लेकर बिहार विधानसभा तक संघर्ष तेज किया जायेगा. धरना के बाद आरा अनुमंडलाधिकारी से अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन के नेतृत्व में सात प्रतिनिधिमंडल मिलकर मांग-पत्र सौंपा. धरना को भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, जिला पार्षद रवींद्र रजक, जिला पार्षद भीम सिंह, जिला पार्षद हरिफन यादव, ऐपवा नगर सचिव संगीता सिंह, भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार बंटी, ऐपवा नगर सचिव संगीता सिंह, राजद आपदा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुहैल खान, राज गौरव टाइगर, आप नेता कृष्ण मोहन ठाकुर, महेंद्र शर्मा, चंदेश्वर राम, दशरथ सिंह, वार्ड पार्षद मु. राजन, रणधीर कुमार राणा आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version