आरा.
19 जून को कतीरा में दिन-दहाडे प्राइवेट फाइनांस कंपनी के कर्मी नागेंद्र सिंह से एक लाख तीन हजार 471 रुपये की लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके पास से 5600 रुपये और एक मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार लुटेरा सुभाष कुमार गड़हनी थाना के रतनाढ़ गांव निवासी रामबाबू सिंह का पुत्र है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने पीसी कर बताया कि बीते 19 जून को प्राइवेट फाइनांस कंपनी के कर्मी नागेंद्र सिंह गड़हनी थाना के रत्नाढ़ गांव से ही कंपनी के इएमआइ का रुपये कलेक्ट कर वापस आरा आ रहे थे कि कतीरा में दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन-चार संख्या में बदमाश हथियार का भय दिखाकर उनसे इएमआइ के एक लाख तीन हजार 471 रुपये व मोबाइल लूट कर भाग गये थे. इस संबंध में गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व पुअनि कुमार गौरव, डीआइयू टीम व सशस्त्र बल की विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के तहत 27 जून की शाम रत्नाढ़ गांव से ही उक्त कांड में शामिल बदमाश सुभाष कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. अब इसकी निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास 5600 रुपये व एक मोबाइल बरामद किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है