23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक दो-वादा निभाओ अभियान को लेकर माले ने निकाला प्रचार गाड़ी

हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत जगदीशपुर प्रखंड के दलीपुर, ककीला, आयर, हरिगांव, बिमवा चकवा, दावा, जगदीशपुर पंचायत में प्रचार गाड़ी निकाला गया.

जगदीशपुर.

हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत जगदीशपुर प्रखंड के दलीपुर, ककीला, आयर, हरिगांव, बिमवा चकवा, दावा, जगदीशपुर पंचायत में प्रचार गाड़ी निकाला गया. प्रचार गाड़ी में उपस्थित भाकपा माले जिला का कमेटी सदस्य शाहनवाज खान ने कहा कि आय प्रमाण पत्र, पांच डिसमिल जमीन, सभी गरीबों के पक्का मकान के सवाल पर 23 अगस्त को उपरोक्त मांगो को लेकर भाकपा माले के बैनर तले हजारों जनता प्रदर्शन के माध्यम से बीडीओ, सीओ को आवेदन दिया गया था. अधिकारियों से आश्वासन मिला की पंद्रह दिनों में सबका आय प्रमाण पत्र बना दिया जाएगा वो भी सत्तर हजार से कम का. ताकि सरकार द्वारा 95 लाख परिवारों को दो दो लाख रुपए लघु उद्योग के लिए घोषणा की गई है उसका लाभ सभी गरीबों को मिल सकें. लेकिन प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. सिर्फ चरपोखरी और संदेश के अंचलाधिकारी द्वारा प्रगति हुई है. जगदीशपुर अंचलाधिकारी द्वारा तो सामंती व्यवहार किया जा रहा है. आवेदन लेने से ही इंकार किया जा रहा है. लगता है की नीतीश कुमार का सभी गरीबों को को दो दो लाख रुपया देने का एलान भी नरेन्द्र मोदी के पंद्रह लाख की तरह कहीं जुमला न साबित हो जाए. बिहार में पिछले बीस सालों से न्याय के साथ विकास वाले नारे के साथ डबल इंजन की सरकार चल रही है. लेकिन जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण से उसकी असली तस्वीर सामने आयी ,है जहां 95 लाख से ज्यादा लोग छह हजार रुपये प्रतिमाह आमदनी से कम पर जिंदा हैं. ये सभी लोग दलित, आदिवासी तथा अतिपिछड़ा जातियों से ही आते हैं. जिनका पक्षधर होने का नीतीश कुमार दम भरते हैं. सरकार की नियत साफ होती तो बिना किसी आवेदन के सूची के आधार पर पंचायत वाइज कैंप लगाकर गरीबों को देते. लेकिन सांप्रदायिक फासीवादी शक्तियों को गोद में बैठी नीतीश सरकार सिर्फ घोषणा पर चुप्पी साध ली है. प्रचार यात्रा भाकपा माले प्रखंड सचिव कमलेश यादव, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य शहनवाज खान, नगर कार्यालय सचिव गणेश कुशवाहा, आरवाइए प्रखंड सह सहसचिव अरविन्द कुमार, बलिराम चौधरी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें