अप्रैल, 2024 से बढ़ाया गया दुकानों का किराया नगर निगम करेगा माफ

तंग गलियों व सड़कों की सफाई के लिए ट्राइसाइकिल की खरीदारी पर हुई बात

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:10 PM

आरा.

अप्रैल 2024 से पहले दुकानों के किराये में की गयी बढ़ोतरी राशि को नगर निगम माफ करेगा. इसका निर्णय निगम के साधारण बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. इस अवसर पर आरा सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, आरा-बक्सर एमएलसी राधाचरण शाह, मेयर इंदु देवी, उपमेयर पूनम देवी, नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत, उप नगर आयुक्त सहित काफी संख्या में वार्ड पार्षद उपस्थित थे. बोर्ड की बैठक में विगत कार्यवाही की संतुष्टि की गयी एवं कई विकास योजनाओं के बारे में चर्चा की गयी. तीन वर्ष पर दुकानों के किराये में 15% की जायेगी बढ़ोतरी : नगर निगम द्वारा नगर में जितने भी दुकान बनायी गयी है एवं किराये पर लगाया गया है, उनका किराया तीन वर्ष पर बढ़ाया जायेगा. उसमें 15% की बढ़ोतरी की जायेगी, ताकि नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति हो सके एवं विकास हो सके.

ट्राइसाइकिल की होगी खरीदारी : साधारण बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि बड़ी गाड़ी पतली गलियों में नहीं जा पाती है. इस कारण सफाई में काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए ट्राई साइकिल की खरीदारी की जायेगी, ताकि सभी 45 वार्डों में सभी गलियों में ट्राई साइकिल पहुंच सके एवं कचरा का उठाव हो सके.

मुख्य नगर अभियंता की होगी तैनाती : नगर निगम में मुख्य अभियंता का पद खाली है. वार्ड पार्षदों ने इस पर चर्चा की. इसे लेकर नगर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्य अभियंता की बहाली की जायेगी .ताकि नगर निगम में काम उनसे संबंधित पेंडिंग नहीं रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version