नवादा थाना क्षेत्र से मोबाइल छिनतई गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
19 एंड्राइड मोबाइल और एक बाइक की गयी बरामद
आरा.
नवादा थाना पुलिस टीम ने शुक्रवार को मोबाइल छिनतई गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक मोबाइल दुकानदार भी शामिल है. पुलिस ने उनके पास से 19 एंड्राइड मोबाइल एवं एक आर वन फाइव बाइक भी बरामद की है. इसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन परिचय कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. गिरफ्तार अभियुक्तों में गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गड़हनी निवासी आनंद मोहन सिंह का पुत्र गोलू कुमार, अनिल कुमार सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू, स्व. जितेंद्र कुमार सिंह का पुत्र चंदन कुमार एवं नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ बिहारीमिल निवासी ओमप्रकाश का पुत्र चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू है. गिरफ्तार चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू का बिहारी मिल रोड में मोबाइल की दुकान है. चारों मिलकर इस गैंग का संचालन करते थे. उन्होंने बताया कि सभी अलग-अलग जगहों से मोबाइल छीनकर एवं चोरी कर उसकी खरीद-बिक्री का काम करते थे. उन्होंने बताया कि इनमें कुछ मोबाइल अभियुक्तों के घर से एवं कुछ मोबाइल चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू के दुकान से बरामद की गयी है. इसमें मोबाइल दुकानदार चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू मोबाइल एवं प्रिंस कुमार कोऑर्डिनेटर का काम करता था और मोबाइल छिनतई कर उन्हें बेचा करता था. एसपी ने बताया मोबाइल चिंताई गिरोह का उद्वेदन करने वाले पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है