12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहिया में फर्जी तरीके से ऑनलाइन आर्डर बनाकर युवती को लगाया चुना

महुआंव गांव की साक्षी कुमारी नामक युवती के यहां आर्डर का सामान लेकर पहुंचा डिलेवरी ब्वॉय

बिहिया.

बिहिया प्रखंड क्षेत्र में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के नाम पर फर्जी आर्डर बनाकर जालसाज लोगों को चुना लगाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बिहिया थाना क्षेत्र के महुआंव गांव में देखने को मिला. जानकारी के अनुसार ई-कॉम एक्सप्रेस कुरियर कंपनी का डिलिवरी ब्वॉय महुआंव गांव की साक्षी कुमारी नामक युवती के यहां आर्डर का सामान लेकर पहुंचा तथा साड़ी ऑर्डर की बात कर पार्सल लेने को कहा. युवती ने सोचा कि जो साड़ी उसने आर्डर की है, वही पार्सल आया है. इसलिए उसने 780 रुपये का भुगतान कर पैकेट ले लिया. पैकेट खोलने पर उसमें महज एक मीटर का एक कपड़ा मिला. युवती द्वारा मामले की जानकारी अपने अभिभावक को दी गयी, जिसके बाद डिलीवरी ब्वॉय के आर्डर लेने के लिए किये गये फोन पर संपर्क किया गया. जानकारी मिली कि उसका कार्यालय बिहिया नगर के जमुआ रोड में है. युवती के अभिभावक द्वारा उक्त कार्यालय में पहुंचकर फर्जी आर्डर वापस लेने और पैसा वापस करने की बात कहने पर कंपनी के कर्मियों ने इंकार कर दिया. जब मामला पुलिस के पास जाने की बात कही गयी, तब जाकर कर्मियों ने आर्डर वापस लिया और पैसा लौटाया. बताया जाता है कि अक्सर ही ऐसे डिलीवरी ब्वॉय लोगों के यहां पहुंच जाते हैं और आर्डर आने की बात कहकर फर्जी आर्डर थमाकर पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं जिससे लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति भय देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें