अज्ञात वाहन ने रोहतास के बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत
तरारी के महादेवपुर गांव मोड़ के समीप सोमवार की रात हुई घटना
आरा/तरारी.
तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव मोड़ के समीप सोमवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रोहतास निवासी युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी स्व.सत्येंद्र राम का 21 वर्षीय पुत्र रवि कुमार है एवं वह पेशे से मजदूर था. इधर मृतक के बड़े भाई ऋषि राम ने बताया कि सोमवार की शाम वह बाइक से अपने गांव से तरारी थाना क्षेत्र के तरारी गांव अपनी मौसी लखरानो देवी के घर कुछ काम से आया था. सोमवार की रात जब वह वापस बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान महादेवपुर गांव मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह नहर के चार्ट में गिर पड़ा. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तरारी थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन मंगलवार की सुबह तरारी पहुंचे, जिसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां सुशीला कुंवर व दो भाई ऋषि राम एवं नीरज कुमार हैं. घटना के बाद मृतक की मां सुशीला कुंवर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है