किशोर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी हुई दर्ज
आरा.
जिले नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव में सोमवार की सुबह बच्चों के बीच झगड़ा सुलझाने गये संतोष कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज की गयी है. मृत किशोर के पिता संतोष कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिक की दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिक में संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा गया है कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब उनका पुत्र राहुल कुमार गांव की दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था, तभी रास्ते में राम भगवान सिंह ने ललकारा की इसको पकड़ो और जान से मार दो. उसके कहने के बाद अनिल कुमार, सुमन कुमारी, कांति कुमारी एवं कबूतरी देवी मिलकर उनके बेटे राहुल कुमार को पकड़ लिया और अपने दरवाजे पर ले जाकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. तभी मोबाइल से कॉल करके गोपाल यादव द्वारा बोला गया कि आज इसको जिंदा नहीं छोड़ना है जान से मार दो. उसके बाद अनिल कुमार ने लोहे के रॉड से उनके पुत्र राहुल कुमार के सिर पर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और गिर पड़ा. इसके बाद वे सभी उसे मरा हुआ समझकर वहां से भाग गये. इसके बाद उन्हें घटना के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी मिली. बता दें कि सोमवार की सुबह संतोष कुमार सिंह के पट्टीदार बिगन यादव के बेटे सुनील कुमार एवं उनके दूसरे पट्टीदार के लड़के आपस में खेल रहे थे. उसी दौरान उनके बीच विवाद हुआ था और वह मारपीट करने लगे थे. इसके बाद जब दुकान से सामान लेकर घर लौट के क्रम में धोबड़ी गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उन लोगों का झगड़ा सुलझाने गया था. उसी बीच उनके दूसरे पट्टीदार के लड़कों द्वारा लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. राहुल 10वीं कक्षा का छात्र था. वहीं इस घटना के बाद मौके पर नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है