अनियंत्रित होकर नहर में पलटा टेंपो, एक की मौत

चौरी थाना क्षेत्र के दरना मोड़ के समीप मोपती-पेरहाप मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:52 PM

सहार.

चौरी थाना क्षेत्र के दरना मोड़ के समीप मोपती-पेरहाप मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया, जिसमें सवार दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. जिन्हें चौरी पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लायी, जहां एक व्यक्ति की अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर अस्पताल परिसर में बीडीओ विनेश कुमार, सीओ राकेश शर्मा, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती, मुखिया रामसुभग सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे, जहां बीडीओ और सीओ के अश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया. जानकारी के अनुसार सहार थाना क्षेत्र के कोरन डिहरी निवासी 62 वर्षीय पुत्र ददन पहलवान अपने पोते को देखकर समधियाना हसवाडिह से टेंपो से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान दरना मोड़ के पहले सीधे दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण टेंपो नहर में पलट गया, जिसमें ददन पासवान और पेरहाप निवासी वीरेंद्र शर्मा के 32 वर्षीय पत्नी चिंता देवी बुरी तरह से जख्मी हो गये. चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार भेजा गया, जहां रास्ते में ददन पासवान की मौत हो गयी. वहीं, चिंता देवी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर किया गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद भाकपा माले के प्रखंड उपेंद्र भारती के नेतृत्व में शव को अस्पताल में रोका गया तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, सरकारी नौकरी,पांच डिसमिल जमीन की मांग की गयी, जहां बीडीओ, सीओ के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया. बता दें कि ददन पासवान छह भाइयों में सबसे बड़े थे, जिनके तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं. घटना के बाद ललन पासवान, सजन पासवान, बबन पासवान संजीव पासवान, नंदजी पासवान पुत्र वकील,रंजन,रविरंजन की रो- रो कर बुरी हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version