प्रसव के दौरान महिला की मौत, लापरवाही का आरोप

पीरो थाना क्षेत्र के पीरो बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में रविवार की देर रात हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:50 PM

आरा/पीरो .

पीरो थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में रविवार की देर रात प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा- तफरी मची रही. वहीं, परिजन प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार मृतका चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी धीरज कुमार की 20 वर्षीया पत्नी ज्योति कुमारी थी. इधर मृतका के ससुर अनिल कुमार ने बताया कि उनकी बहू गर्भवती थी. शनिवार की रात दर्द बढ़ जाने के कारण वे लोग उसे पीरो बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में प्रसव कराने के लिए गये, जहां शनिवार को भर्ती किया गया और रविवार की सुबह पांच बजे उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान उसे लड़की पैदा हुई. इसके बाद रविवार को वह पूरे दिन ठीक थी. तभी रविवार की शाम में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद वहां के डॉक्टरों द्वारा उसे ब्लड की कमी होने के कारण ब्लड चढ़ाने के लिए बोला गया, जिसके बाद उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा था. तभी रविवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतका के ससुर अनिल कुमार ने प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने एवं ब्लड गलत तरीके से चढ़ाने के कारण अपनी बहू की मौत होने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि उक्त प्राइवेट अस्पताल में कुछ दिन पूर्व भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसके बाद उक्त अस्पताल को कुछ दिनों तक बंद कर दिया गया था. बताया जाता है कि मृतका की शादी 23 अप्रैल, 2024 में हुई थी. वह अपने तीन बहन व दो भाइयों में दूसरे स्थान पर थी, जहां एक तरफ परिजन घर में बच्ची के पैदा होने के बाद खुशियां मना रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ उसकी मौत की खबर सुनते ही पूरे घर की खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version