ऑटो के नीचे दबकर आठ साल के बच्चे की मौत
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम
आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में गुरुवार की दोपहर ऑटो के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार बच्चा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी लल्लू कुमार का आठ वर्षीय पुत्र निकुल कुमार था. इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके पिता ऑटो चलते हैं. गुरुवार की दोपहर वह खाना खाने के लिए घर पर आये और घर के बाहर उन्होंने अपना ऑटो खड़ा किया था. इसी बीच वह अपने पिता के ऑटो पर जाकर खेल रहा था. तभी ऑटो अचानक पलट गया, जिसके नीचे वह दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे अनान-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि बच्चा अपने एक भाई व एक बहन एक बहन में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां मुनिता देवी एवं एक बहन अंशी कुमारी हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है